भैरव अष्टमी के दिन समाध जोगीपुर मठ में इस प्रकार होगा आयोजन

अंकित वालिया, कांगड़ा

उपमंडल कांगड़ा में स्थित जोगीपुर पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगीपुर मठ यानी बटुक भैरव मूर्ति मंदिर में भव्य लंगर का आयोजन भैरव अष्टमी के उपलक्ष पर किया जा रहा है। यह आयोजन श्री श्री 108 पीर पारस नाथ महाराज की अध्यक्षता में किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जोगीपुर पंचायत के पूर्व प्रधान एवं मठ के सेवादार राजकुमार जसवाल ने बताया कि इसमें 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिनमें 25 नवंबर को सुबह 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक पात्र देवता की स्थापना की जाएगी। इसके बाद सुबह शिव पुराण का पाठ 8ः00 बजे से शुरू होगा। यह पाठ 25 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर सुबह 10ः00 बजे तक चलेगा। 27 नवंबर को सुबह 10ः00 बजे हवन यज्ञ होगा। जिसकी समाप्ति पर दोपहर को भंडारा शुरू किया जाएगा।