सोलन: ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर लोगों को दिल की बीमारियों से बचने के लिए किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

दुनियाभर में आज का दिन विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन का एकमात्र उद्देश्य ह्रदय से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए जागरूकता पर ध्यान देना है। इसके जरिए हर साल कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है।

इसी कड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि वर्तमान समय में हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसका बड़ा कारण है सही दिनचर्या का पालन ना करना। वहीं, नशे के दुष्प्रभाव के कारण भी हृदय के रोग बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सही दिनचर्या का पालन कर व नशे से दूर रह कर इस बीमारी को होने से रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग 20 प्रतिशत हार्ट के मरीजों में इजाफा हुआ है जो कि एक चिंतनीय है। उन्होंने लोगों से सुबह शाम सैर करने व नशे से दूर रहने का आग्रह किया है ताकि हार्ट की बीमारी से बचा जा सके।