एक बार फिर कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के खुले ताले, खंगाला गया रिकॉर्ड

once again open locks of staff selection commission hamirpur records were searched

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

प्रदेश में पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग कर दिया गया था। गुरुवार को लंबे समय बाद एक बार फिर कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) के ताले प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर को प्रदेश सरकार द्वारा यहां पर ओएसडी नियुक्त किया गया है। एसआईटी की तरफ से रिकॉर्ड मांगे जाने के बाद सरकार से अनुमति मिलने पर ओएसडी ने आयोग के कुछ कर्मचारियों को साथ लेकर रिकॉर्ड को खंगाला है।

यह भी पढ़ेंः वार्तालाप, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया आउटरीच रणनीति का एक हिस्साःपीआईबी

बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को जल्द ही एसआईटी को सौंपा जाएगा। बीते कुछ दिनों से रिकॉर्ड न होने की वजह से कई भर्ती परीक्षाओं में जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। जिससे लंबे समय बाद आयोग के ताले खोले गए हैं और अब जांच में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। वीरवार को ओएसडी अनुपम ठाकुर की मौजूदगी में आयोग के ताले खोले गए और घंटों तक यहां पर रिकॉर्ड को खंगाला गया। इस दौरान आयोग में भारी पुलिस बल Police team) की तैनाती रही।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।