10 ग्राम चिट्टे सहित एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत ज्वाली से मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर समलना में आज दिन के करीब 11.30 बजे नूरपुर की नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर समलाना में नाका लगाकर गाडियों की तलाशी दौरान एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 24C–0153 से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया । गाड़ी में बैठे गाड़ी के मालिक विवेक कुमार और सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया । साथ में ऑल्टो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया ।

बता दे कि उपरोक्त नंबर की ऑल्टो कार भरमाड़ से ज्वाली की ओर आ रही थी जिसकी भनक नारकोटिक्स टीम को पहले से मिल चुकी थी जिससे नारकोटिक्स की टीम ने गाड़ी का पीछा किया हुआ था जैसे ही गाड़ी समलाना में मनकोटिया रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो नारकोटिक्स टीम ने गाड़ी को ओवरटेक करके गाड़ी को रोका तो गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया ।

गाड़ी सहित गाड़ी के मालिक विवेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी घाड़ डाकघर हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा जोकि वर्तमान में हरसर पंचायत में बीएससी मेंबर भी है ।और दूसरा सुभाष चंद्र पुत्र अजीत सिंह निवासी कैहरियां तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि समलाना में दो युवकों से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है तथा पुलिस ने केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है तथा युवकों को भी अरेस्ट किया गया है। इसकी उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाता : चैन गुलेरिया