नैना देवी मंदिर न्यास की वाटर पाइप टूटने से दुकानों में घुसा पानी,दुकानदार हुए परेशान

Due to breaking of water pipe of Naina Devi Temple Trust, water entered the shops, shopkeepers were upset
नैना देवी मंदिर न्यास की वाटर पाइप टूटने से दुकानों में घुसा पानी,दुकानदार हुए परेशान

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
पानी की बूंद-बूंद को बचाना जहां जरूरी है, वहीं पर हम आपको एक ऐसा झरना दिखाते हैं। जहां से लगातार पानी बह रहा है और यह कोई एक या दो दिन की बात नहीं है। पिछले लगभग 6 दिनों से लगातार पानी बह रहा है।

जी हां जो यह तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं यह कोई झरना नहीं है बल्कि बिलासपुर जिला के विश्व विख्यात श्री नैना देवी मंदिर न्यास के रैन बसेरा की वाटर पाइप टूटी हुई है जिसका सारा पानी सड़क पर बह रहा है।

यही नहीं यह पानी साथ लगती दुकान में भी घुस जाता है। स्थानीय दुकानदार के द्वारा अवगत करवाने के बाद भी मंदिर न्यास के कर्मचारियों ने इस पाइप को जोड़ने का जहमत नहीं उठाई। दुकानदार का कहना है कि यह पानी पूरी सड़क में भर जाता है और साथ में लगती दुकान में भी घुस जाता है।

यह भी पढ़ेंः विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां हुई शुरु

जिसे वह भी काफी परेशान है। दुकानदार का कहना है कि उसने इसके बारे में न्यास कर्मियों को जानकारी दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिछले लगभग 6 दिनों से पानी बह रहा है लेकिन अभी तक पाइपलाइंन को नहीं जोड़ा गया।

संवाददाताःसुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।