चंबा के इस गांव में पानी की कहानी, बूंद-बूंद को तरसती जिंदगानी

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा की ग्राम पंचायत कंदला के नौ गांवों में पानी की समस्या विकराल हो गई है। आठ गांवों में हर दिन महज एक-एक घंटा ही पानी की सप्लाई होती है, जबकि धार गांव में 20-20 दिन तक पानी की बूंद नहीं टपकती है, जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रामीणों को मजबूरन कई किलोमीटर पैदल सफर करके पानी लाना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है बरसात में ही पानी की इतनी समस्या पेश आ रही है तो आने वाले दिनों में यह विकराल रूप धारण कर सकती है…

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त पंचायत के धार एक, धार दो, बंजल, मउआ, गुमरयाड़ू, ककड़ोथा, सांदली, ढनौता तथा बरोलू में अभी पानी की इतनी समस्या पेश आ रही है तो आने वाले गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी।

गांवों में महज एक घंटा पानी की आपूर्ति होने के कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। आपको बता दे कि धार गांव में पानी की सबसे अधिक समस्या है। 20-20 दिनों तक पानी न आने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन कई किलोमीटर पैदल सफर कर नाले व प्राकृतिक पेयजल स्रोत से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है, जिसमें काफी अधिक समय लग जाता है। उक्त गांवों के लिए कोटुईं नामक नाले से सीधे सप्लाई की जाती है। यहां पर कोई फिल्टर बैड भी नहीं बना है। नतीजतन जब भी बारिश होती है तो घरों में लगे नलों से गंदा पानी टपकने लगता है।

ग्रामीणों ने ¨सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि उस स्थान पर जल्द से जल्द फिल्टर बैड बनाया जाए। साथ ही गांवों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को पेश आ रही समस्या का समाधान हो सके।

उक्त गांवों में पानी की समस्या के बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। इस संबंध में एक बार फिर से प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों का समाधान हो सके।
उक्त गांवों में पानी की समस्या के बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। ताकि ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों का समाधान हो सके।