सतगुरु से ब्रह्म ज्ञान लेकर जन्म मरण से मिलता है छुटकारा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

संत निरंकारी मंडल ब्रांच नूरपुर में आज संत समागम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें दिल्ली से संत निरंकारी मिशन के केंद्रीय ज्ञान प्रचारक महात्मा राम शरण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वचनों में कहा कि परमात्मा ने मनुष्य योनि प्रदान करने के साथ-साथ मनुष्य को कुछ जिम्मेदारियां भी दी हैं।

यह भी पढ़ेंः अनीमिया मुक्त भारत अभियान में सहयोग करेगा भारत विकास परिषद

मनुष्य सतगुरु से ब्रह्म ज्ञान लेकर भक्ति भरा जीवन जीऐ व साथ साथ एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने सामाजिक कर्तव्य को प्रेम पूर्वक निभाते हुए अपना जीवन सुखी करें । साथ में औरों को भी सुख प्रदान करें। इस मौके पर नूरपुर ब्रांच के संयोजक शशि वर्मा और झिकली खनी के मुखी महात्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।