ट्रेन की चपेट में आने से एक की गई जान

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

विकास खंड इंदौरा के तहत पड़ते रेलवे स्टेशन कंदरोड़ी के पास पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से भपू के युवक की मौत हो गई। यह हादसा रात के करीब 10 बजे हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि उक्त शख्‍स के शरीर के कई टुकड़े हो गए। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस कंदरोड़ी के इंचार्ज देवेंद्र कुमार, बलवंत सिंह, शेर सिंह ने छानबीन कर शव को एकत्रित किया। व्यक्ति की जेब से उसके पर्स में आधारकार्ड तथा फोटो मिलने पर पता चला कि मृत युवक भपू का रहने वाला था और वह कंदरोड़ी में किसी निजी कंपनी में काम करता था।

पुलिस चौकी कंदरोड़ी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त युवक के क्षत विक्षत शरीर को सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्मार्टम के लिए ले जाया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा। मृतक की शिनाख्‍त लक्की समाल पुत्र गणेश राज के रूप में हुई है, जो भपू वार्ड नंबर तीन का रहने वाला था। हरोली। झलेड़ा-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें एक पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने एएसआइ को सुरक्षित बाहर निकला।

शनिवार को पंजाब के जालंधर में तैनात एएसआइ निजी कार में अपने घर घनारी आ रहा था तो झलेड़ा स्थित कपिला पैलेस के नजदीक पहुंचने पर उसे चक्कर आ गया। वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा। हालांकि उसने कार की गति को कम कर लिया था, लेकिन चक्कर आने के कारण पूरा नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत यह रही जब यह हादसा हुआ, तब कोई अन्य कार की चपेट में नहीं आया तथा कार दो पेड़ों की आड़ में अटक गई। यदि कार को पेड़ों से नहीं लगती, तो करीब 15 फीट नीचे गिर जाती। राहगीरों ने ट्रैक्टर बुलाकर कार को खाई में गिरने से पहले निकलवा दिया।