देश व प्रदेश के विकास में “सशक्त नेतृत्व” ही निभा सकता निर्णायक भूमिका : काजल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

राष्ट्रीय युवा नव मतदाता दिवस पर कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने विधानसभा क्षेत्र के नव मतदाताओं के साथ संवाद किया। मटौर में आयोजित कार्यक्रम दौरान नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी एलईडी स्क्रीन पर सुनाया गया। विधायक पवन काजल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह बहुत ही खुशनसीब है जो आजादी के अमृत महोत्सव दौरान आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा 26 जनवरी को भारत आजादी के बाद अपना 75वां अमृत महोत्सव गणतंत्र दिवस मना रहा हैऔर इसी वर्ष देश की लोकसभा के चुनाव अभी प्रस्तावित है। उन्होंने युवाओं को देशहित, देश के विकास और जन विरोधी ताकतों को उखाड़ने के लिए अपने मत का ईमानदारी और समझ से उपयोग करने की अपील की। काजल ने कहा स्थाई सरकार और सशक्त नेतृत्व ही देश व प्रदेश और क्षेत्र के विकास में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा तक के युवाओं और युवतियों को भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और केंद्र सरकार की योजनाओं से भी    रू-ब-रू करवाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें