भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया के पक्ष में उमड़ी भीड़ देखकर विपक्ष हैरान!

Opposition surprised to see crowd gathered in favor of BJP candidate Sanjay Guleria!
चिकित्सा और शिक्षा शून्य पर है और बेरोजगारी भी कांग्रेस की देन है!

ज्वालीः ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के गांव बनाडा में गांववासियों द्वारा संजय गुलेरिया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया गांव बनाडा में पहुंचे लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया और कई प्रकार के पटाखों व अतिश्वाजियों से खुशी को जगजाहिर किया।

भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि 35 साल राज करने वाले नेता चौधरी चंद्र कुमार और इसके बेटे नीरज भारती का राज रहा है जिसमें आज भी ज्वाली में चिकित्सा और शिक्षा शून्य पर है और बेरोजगारी भी कांग्रेस की देन है।

अगर मुझे आप लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो मैं आप को विश्वास दिलाता हूं कि मैं शिक्षा, चिकित्सा की बेहतरी के लिए प्रयास करूंगा और बेरोजगारी की समस्या के लिए बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ की तर्ज पर डमटाल, लोधवाँ, कंदरोड़ी के क्षेत्रों में बड़े बड़े उद्योगपतियों से उद्योग स्थापित करने का प्रयास करूंगा, जिससे पुराने नूरपुर सब डिवीजन की चारों विधानसभा की जनता को लाभ मिलेगा जिसमें विशेष कर ज्वाली के प्रशिक्षित युवकों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सामान्य प्रेक्षक पंधारी ने चुनावी रिहर्सल व स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री व सांसद रहे नेता चौधरी चंद्र कुमार बताए कि आपने जो 1995 से समलाना में जो वियर की फैक्ट्री लगाई है उसमें कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है और कितने किसानों की आर्थिक स्तिथि सुधरी है। इस फैक्ट्री के नाम पर ही ज्वाली के पढ़े-लिखे युवकों को गुमराह करके राज किया है। याद रखना कि अब ज्वाली का पढ़ा लिखा युवक कांग्रेस के बहकावे में नहीं आयेगा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।