शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष का हल्ला बोल

सदन के बाहर दूध बेचते हुए भाजपा विधायक।

उज्ज्वल हिमाचल। तपोवन

हिमाचल विधानसभा के विंटर सेशन के तीसरे दिन विपक्ष ने आज बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक सिर पर पगड़ी बांधकर, हाथ में दूध की बाल्टियां लेकर तपोवन धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान BJP विधायक कांग्रेस सरकार से 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीद की मांग की। इससे पूर्व दो दिनो में। भी विपक्ष ने सत्र से पहले हल्ला बोला है।

यह भी पढ़ेंः आरा मशीन इंडस्ट्री सहित गौशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से 100 रुपए के हिसाब से दूध खरीद की गारंटी दी थी। मगर, अभी यह गारंटी पूरी नहीं की गई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सरकार को एक-एक कर गारंटियां याद दिला रहा है। उन्होंने कहा कि किसान दूध खरीद का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं करते हैं लेकिन जनता का विश्वास अब इनसे उठ गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट तपोवन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें