आरा मशीन इंडस्ट्री सहित गौशाला जलकर राख, लोखों का नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड के मठयाना गांव में अचानक आग लगने से एक आरा मशीन इंडस्ट्री सहित एक गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोपहर बाद अचानक अमर सिंह की इंडस्ट्री में आग की लप्टें निकलने लगी जिसने देखते-देखते भयंकर आग का रूप ले लिया। उसके साथ ही सेवानिवृत्ति हरि सिंह की गौशाला ने भी आग पकड़ ली। गनीमत है इस आगजनी में किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ मगर अमर सिंह पुत्र जातरू राम गांव मठयाना पोस्ट ऑफिस बगस्याड की आरा इंडस्ट्री जिसका लगभग 20 लख रुपए का नुकसान आंका गया है और हरी सिंह पुत्र तेज सिंह गांव मठयाना डाकघर बगस्याड कि लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान की शंका जताई जा रही है।

आग लगते ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी मगर जब तक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था । स्थानीय निवासी हेमराज राठी ने बताया खबर लिखे जाने तक मौके पर स्थानीय लोगों सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय पटवारी मकर पहुंच चुके थे। लोगों ने हिम्मत से गौशाला से पशुधन को निकालने में मदद की जिससे किसी प्रकार के जान-मल का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में डॉ. धनीराम शांडिल ने लिया भाग

आगजनी की पुष्टि करते हुए एस डी एम थुनाग ललित पोसवाल ने बताया कि उन्हें आगजनी की घटना की सूचना मिली है मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी व स्थानीय पटवारी को भेज दिया गया है। पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद जो भी सरकार की तरफ से मैनुअल के हिसाब से फौरी राहत होगी प्रभावितों को दी जाएगी।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें