इस बार का बजट सत्र होगा हंगामेदार सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तरह तैयार

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु होगा सेशन, होगी चार दिन चर्चा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । शिमला

इस बार का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। कोरोना संकट के कारण पिछले साल विधानसभा का मानसून और शीत सत्र नहीं हुए, लेकिन पूरी कसर इस बार के बजट सत्र में निकलने की संभावना हैं। कारण यह हैकिविपक्षजिन मुद्दों को सदन के अंदर उठाना चाहता था, वह करीब एक साल तक नहीं उठा सका। यही वजह हैकि इस का बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास कई ठोस मुद्दे हैं, लेकिन सत्तापक्ष भी उसका जवाब देने केलिए अभी से ही तैयारी करेगा।

वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा भी चार दिन, दो दिन का रहेगा प्राइवेट मेंबर-डे

कोरोना संकट के दौरान सेनेटाइजर घोटाला, पीपीई किट घोटाला, हेल्थ डायरेक्टर कीगिरफ्तारी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री मामला, नशे के सौदागरों समेत कई ऐसे एजेंडे हैं जिस परविपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्यपाल के अभिभाषण बजट सत्र शुरु होगा।विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी केलेंडर पर गौर करें तो राज्यपाल के अभिभाषण पर चार दिन चर्चा होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे तो उस पर भी चारदिन चर्चाएं चलेंगी। ऐसे में जाहिर है कि विपक्ष यानी कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण के बाद से ही सरकार को घेरेगी। हांलाकि संभावनाएं जताई जा रही थी कि इस बार का बजट सत्र काफी लंबा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 17 बैठकें तय हुई हैं। पिछले साल बजट सत्र भी कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करना पड़ा। उसके बाद मानसून और शीत सत्र भी नहीं हो सका। अब पिछले दो सत्रों के लिए एकत्रित किए एजेंडे को विपक्ष बजट सत्र केलिए हथियार बनाना शुरु करदिया है।

ऐसा रहेगा बजट सत्र का केलेंडर

  • 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु होगा सत्र।
  • 1 से 4 मार्च तक राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी।
  • 6 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।
  • 8 से 12 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी।
  • 15 से 18 मार्च तक बजट अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं मतदान।
  • 5 और 19 मार्च को प्राइवेट मेंबर डे।

25 को बनेगी सत्तापक्ष-विपक्ष की रणनीति

25 फरवरी को सत्तापक्ष और विपक्ष बजट सत्र केलिए रणनीति तैयार करेगा। सदन के नेता एवं सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपाविधायक दलविपक्ष के हर सवालों का जवाब देने केलिए रुपरेखा तैयार करेगा। उसी दिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होगी, जिसमें जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने केलिए रोडमैप तैयार होगा।