शिवालिक इन्टरनेशनल कान्वेंट स्कूल में ’दीनदयाल’ स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा
डाक टिकट संग्रह को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा शिवालिक इन्टरनेश्नल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में दीन दयाल स्पर्श योजना ( स्कॉलरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैंप्स ऐज ए हॉबी) के तहत छात्रवृति हेतु एक चयन परीक्षा करवाई गई। इसमें कक्षा छठी से लेकर नवमीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस योजना के तहत उन मेधावी छात्रों को वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी जिनका शैक्षणिक रिकार्ड तथा चयन क्विज में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। परीक्षा हेतु बच्चों में काफी उत्साह दिखा।

यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश : हेमराज बैरवा

इस मौके पर डाक विभाग के कर्मचारियों ने डाक विभाग की योजनाओं व टिकट संग्रह जैसे शौक के बारे में चर्चा की। स्कूल प्रबंधक श्री मलकीयत सिंह राणा जी ने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि वि‌द्यालय बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता है। उन्होंने बच्चों को फिलाटेली क्विज प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पर बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट  डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें