शिमला में मकान की छत पर गिरा डाक विभाग का ट्रक, 3 लोग घायल

कार ड्राइवर की गलती का खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा

उज्ज्वल हिमाचल । शिमला

शिमला में RTO के नजदीक सड़क पर ऑल्टो कार की गलत पार्किंग के चलते डाक विभाग का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। कार में सामान भरा जा रहा था और फिर कार ड्राइवर की गलती का खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा। कार से टकराने के बाद यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। घटना में ट्रक सवार दो लोग घायल हुए हैं। घायलो की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ेंः डलझील में आस्था की डुबकी लगाने से पहले चौरासी भरमौर माथा टेकते हैं भक्त

सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई कार के पिछले हिस्से से टकराकर ट्रक बेकाबू हुआ और नीचे लुढ़क गया। गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुए इस हादसे में मकान की छत पर बैठी एक लड़की को भी ट्रक के शीशे टूटने से चोट आई है। ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। हादसे में लड़की और ट्रक चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं। SP संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर केस दर्ज कर हादसे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घायलों का IGMC में उपचार चल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें