सरकारी स्कूल में 23 छात्र एक साथ कोरोना संक्रमण, मचा हड़कंप

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

ओमीक्रोन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां बिलासपुर जिला की राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, बच्चों में कोई सिम्टम नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके ऐहतियात के तौर पर इन सभी संक्रमित बच्चों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल के करीब 50 छात्रों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इसमें से 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी देखें : हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन का एससी, एसटी, ओबीसी मोर्चा ने किया विरोध….

इसके अलावा प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं, स्कूल में एक साथ 23 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने से अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रवीण कुमार ने स्कूल का विजिट कर स्कूल प्रबंधन से ताजा स्थिति का जायजा लिया। बहरहाल, शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सरकारी गाइडलाइन के आधार पर स्कूल को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है।