हिम सर्वोदय स्कूल में धूमधाम से मनाया गणित दिवस

बच्चों ने बनाए विभिन्न प्रकार के मॉडल

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

देश के महान गणितज्ञ एस रामानुजम की जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में हिम सर्वोदय स्कूल ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जहां विभिन्न वक्ताओं द्वारा एस रामानुजम के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वहीं, गणित विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भीआयोजन किया गया तथा बच्चों के द्धारा गणित के ऊपर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाएं गए है।

यह मॉडल गणित अध्यापकों के मार्गदर्शन से तैयार किए गए थे, जिन्हें स्कूल प्रबंधक निदेशका नीलम महाजन के द्धारा निहारा गया व रामानुजम के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को जीवन में गणित का क्या महत्व है, उसके ऊपर प्रकाश डाला गया है। स्कूल के बच्चों के द्धारा जो श्रेष्ठ मॉडल बनाया गया था, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर स्कूल मुख्य अध्यापक बलबीर सिंह, कमल महाजन, विमल महाजन ज्योति, सुनील महाजन व राधा महाजन सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे हैं।