तहसील चौक कांगड़ा से नशे के विरुद्ध निकाली गई रैली

अंकित वालिया। कांगड़ा

तहसील चौक कांगड़ा से आज नशे के विरुद्ध भगत सिंह ग्रुप के शिव चरण के नेतृत्व में युवाओं द्वारा रैली निकाली गई। जिसमे वरुण त्रेहन, सन्नी कोल, हरीश कुमार हैप्पी, रिशु शर्मा, निशांत शर्मा, सौरव, नंदन, आप पार्टी में शामिल आशुतोष चैधरी समेत अन्य कई युवा शामिल रहे। युवाओं को इस दौरान नशा ना करने की सलाह दी गई व नशे को छोड़ने के तरीके बताए गए। बच्चांे व महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नशा करते हुए देख आजकल के बुजुर्ग भी उनके अंधकारमय भविष्य को लेकर घबरा रहे हैं। कांगड़ा में नशा इस कदर हावी हो चुका है कि युवक युवतियां राह चलते खुलेआम भी सिगरेट के कश लगाने से बाज नहीं आते हैं।

शिव चरण ने कहा कि अभी हमने अभी इस मुहिम की शुरुआत की है व भविष्य में अन्य युवाओं को इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज सेवी सनी कोल व हरीश कुमार हैप्पी ने कहा की नशे को छोड़ने के लिए युवा अन्य विकल्प जैसे तरल पेय पदार्थ गन्ने के रस, फलों का रस आदि का सेवन भी कर सकते हैं जिससे उन्हें बेहतरीन लाभ मिलेगा।

युवा यदि नशे का सेवन करना छोड़ दे तो प्रदेश में लगातार नशे के कारण होने वाले हादसों में भी लगाम लगेगा। युवा यदि नशे को छड़कर अन्य विकल्पों फलों का रस, गन्ने का रस आदि का सेवन करने लगे तो ऐसे कई परिवारों को खुशियां हासिल होंगी जिनके युवक युवतियां नशे के आदि हो चुके है। भविष्य में भी नशे को छोड़ने के लिए इस तरह के प्रयास लगातार किए जाएंगे।