आउटसाइडर अपने भविष्य को संवारने को प्राथमिकता दें : प्राचार्य

अरुण पठानिया। रैहन

प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार एक सितंबर से कॉलेजों में विद्यार्थी आने शुरू हो गए हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी धीरे-धीरे अपनी पटरी आ रही हैं। कोविड के दौरान छात्रों की पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई कर पाना असंभव हैं।वहीं, दूसरी राजकीय महाविद्यालय देहरी में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही लड़कियों को वर्तमान समय मे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। क्योंकि जब कॉलेज जाने तथा कॉलेज के छुट्टी का समय होता हैं, तो बाहर के आउटसाइडर बुलेट के पटाखे तथा अन्य बाइकों को अधिक रफ्तार से लेकर बार-बार चक्कर काटते हुए नजर आ रहे हैं।

कई युवा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा कर हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य संजय सिंह पठानिया ने कई आउटसाइडरो को पकड़ा और उन से पूछताछ भी की गई, जिसमें बहुत से युवा भर्ती भी हुए है। देहरी महाविद्यालय के प्राचार्य संजय पठानिया ने आउटसाइडर से अपील की है कि अपना भविष्य संवारने की और ध्यान दे ना कि इस कीमती समय को व्यर्थ में गवाएं।

आगामी आने वाले समय आउटसाइडर पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को आउटसाइडरों की जानकारी प्राचार्य ने पुलिस चौकी रैहन में फोन के द्वारा दी मौके पर एएसआई बुद्धि सिंह, हवालदार रजत सिंह पठानिया, गृह रक्षक महिंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर कई दो पहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। ट्रैफिक इंचार्ज रैहन के एएसआई बुद्धि सिंह का कहना हैं। रैहन पुलिस समय समय पर देहरी रॉड व कालेज में गश्त करती रहती है और नाका लगाकर बिगड़ैल चालकों के चालान भी करती रहती हैं।