सनाही और बढेड़ा क्षेत्र में दरुस्त करेंगे पेयजलापूर्ति: विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने सनाही और बढेड़ा क्षेत्र के गाँवों की पेयजल आपूर्ति को स्तरोन्नत करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 3 करोड़ 39 लाख की राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बलेटा उठाऊ पेयजलापूर्ति योजना के अंतर्गत इसके द्वारा इलाके के करीब डेढ़ दर्जन गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि बलेटा उठाऊ पेयजलापूर्ति योजना बहुत पुरानी वाटर स्कीम है। इस योजना द्वारा न केवल नादौन विधानसभा बल्कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का नेरी इलाका भी लाभान्वित होता है। जनसंख्या वृद्धि के चलते वर्षों से चली आ रही इस स्कीम का सम्बर्धन आवश्यक हो गया । लोगों को आये दिन पानी की किल्लत होने की शिकायतें रहतीं थीं और लोगों ने कई बार उनसे इस योजना के उन्नयन की बात रखी। अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उक्त योजना के लिये बजट जारी कर दिया है। जलशक्ति विभाग को टैंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण किये जाने के आदेश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों के भीतर इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि इस योजना में पांच ओवरहैड वॉटर टैंक और पेयजलापूर्ति को अबाध और सुचारू तरीके से चलाने हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के उन्नयन से नादौन विधानसभा क्षेत्र के सनाही, तेलकड, भरयाल, हार-मसन्दा, कारगु-जगीर कारगु-खालसा, चलैली, खारड़, झरेड़ी, ढगोह, बढेड़ा सासन और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बलेटा-कलां, बलेटा-खुर्द और नेरी आदि गांवों के लोगों को सीधे तौर पर लाभ होगा।

 

वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा उठाये जा रहे जनहितकारी फ़ैसलों की जानकारी देते हुये कहा कि मौजूदा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों को पानी, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद करने में पूरी शिद्द्त से जुटी हुई है। जनसेवा के लक्ष्य को केंद्रित करके मौजूदा सरकार ने विगत पौने चार सालों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि जनहितैषी कार्यों के बलबूते ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा पुनः जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सत्ता में वापसी करेगी।क्षेत्रवासियों में पूर्व प्रधान सुरेश कुमार सनाही, कर्नल धर्म सिंह भरयाल, जेसी कालिया, मोती लाल, प्रोमिला देवी,डॉक्टर सोमराज कालिया, राजेश उप प्रधान बढ़ेड़ा, रमेश कुमार प्रधान बढ़ेड़ा,सूबेदार तिलक राज सनाहि,सूबेदार मेघनाथ ढगोह,अशोक कुमार आदि ने सामुहिक रूप से एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया।