नालागढ़ अस्पताल में खुला ऑक्सीजन गैस प्लांट, सीधे मरीजों तक पहुंचेगी सप्लाई

सुरेंद्र जंबाल। नालागढ़

नालागढ़ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार होने के बाद अब सीएसआर के तहत उद्योग द्वारा बिछाई जा रही अंडरग्राउंड ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन का एसडीएम नालागढ़ ने आज अस्पताल जाकर निरीक्षण किया और इस कार्य का वर्क आर्डर भी उद्योग को दिया है।

एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि उद्योग द्वारा सीएसआर के तहत नालागढ़ हस्पताल में गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिससे अस्पताल के हर कमरे में ऑक्सीजन सीधे प्लांट से मरीजों तक पहुंचाई जा सकेगी। जिससे मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। यह सारा कार्य बीएमओ नालागढ़ के नेतृत्व में करवाया जा रहा है।

वहीं, उद्योग द्वारा क्षेत्र में कई विकास कार्य सीएसआर के तहत करवाए जा रहे हैं। वही भविष्य में भी नालागढ़ प्रशासन उद्योग मालिक से उम्मीद रखते हैं कि वह अन्य कार्यों में भी प्रशासन की मदद करते रहेंगे।