बिलासपुर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा…! दहशत में गांव के लोग, मची अफरा-तफरी

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के भराड़ी के तहत पंचायत भपराल में उपप्रधान के घर के समीप पीआइए लिखा एक हवाई जहाज नुमा गुब्बारा मिलने से लोग दहशत में आ गए। गुब्बारे को पंचायत उपप्रधान पृथ्वीराज ने देखा और उन्होंने इसके बारे में प्रधान को सूचित किया। गुब्बारे की सूचना मिलने पर गांव के लोग भी एकत्र हो गए, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया। लोग अचानक इस गुब्बारे को देखकर दहशत में आ गए। लोग इसे पाकिस्तान की ओर से भेजा गया कुछ संवेदनशील पदार्थ मानकर डर रहे थे। हालांकि पुलिस मौके पर रवाना हो गई थी।

उपप्रधान ने पुलिस के कार्यालय नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उस पर भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उपप्रधान ने पुलिस थाना में निजी नंबर पर काल कर सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह गुब्बारा पाकिस्तान से आया है या भारत के किसी हिस्से से उड़कर यहां पर पहुंचा है, क्योंकि इस गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में पीआईए लिखा है तथा गुब्बारे के ऊपर चांद और सितारा का निशाना बना हुआ है।

इसके अलावा इस पर ऊर्दू भाषा में भी कुछ लिखा है। उपप्रधान पृथ्वीराज ने बताया उन्होंने करीब सात बजे अपनी पशुशाला के नजदीक एक सफेद वस्तु देखी। जब उन्होंने इसे नजदीक से देखा तो यह एक गुब्बारा नुमा था। उन्होंने कहा अभी तक हाथ नहीं लगाया है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें