पंच भीष्म मेलेः पहले दिन मां जयंती के दर छह हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पुराना कांगड़ा की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक जयंती माता मंदिर में रविवार से पंच भीष्म मेले शुरू हुए। मेले के पहले दिन करीब छह हजार भक्तों ने मां के दर शीश नवाया। पंच भीष्म मेले के पहले दिन एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने भी माता जयंती के चरणों में माथा टेका। इस दौरान एसडीएम ने प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ेः- चोरी मामला, लाखों के गहनों को कौड़ियों के भाव खरीदने वाला सुनार चढ़ा पुलिस के हत्थेए जाने पूरा मामला

पांच दिन तक चलने वाले पंच भीष्म मेले के पहले दिन सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। रविवार को पहले दिन छुट्टी होने के कारण देर शाम तक श्रद्धालुओं का मंदिर आना जारी रहा। मां के दरबार को सजाया जा रहा है। जयंती माता मंदिर के पुजारी पंडित नरेश शर्मा ने बताया कि इन मेलों के दौरान पांच दीये मां के दरबार में पांच दिन तक अखंड जलेंगे। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां पर पांडवों का कुछ समय वास रहा है। मान्यता यह भी है कि जिन बहनों ने राखी वाले दिन किसी कारणवश अपने भाई को राखी और भैयादूज पर तिलक ने लगाया हो तो वे इन भीष्म पंचक मेलों में भाई के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांध सकती हैं।

यह भी पढ़ेः- महेंद्र सिंह के बाद इन मंत्रियों को दिल्ली से न्यौता, हिमाचल में सियासी हलचल तेज