पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए सरकारी भवनों पर पोस्टर

एसके शर्मा। हमीरपुर

पंचायती राज संस्था के चुनाव के लिए चकमोह पंचायत के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। ग्राम पंचायत चकमोह में 7 अप्रैल को पंचायत चुनाव होगा। चकमोह पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को चुनाव चिंह मिलने के बाद विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने सरकारी भवनों, रेन शेल्टरों, मकानों, दुकानों व सडक़ के किनारे पड़ने वाले घरों की चारदीवारी पर पोस्टर चिपका दिए हैं।

पंचायती राज संस्था के मैदान में उतरें चकमोह पंचायत के प्रधान, उपप्रधान पद के उम्मीदवारों के द्वारा सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, बैंक, अस्पताल, दुकानों, व मकानों पर चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर चिपका दिए हैं। उम्मीदवारों के द्वारा सरेआम आचार सहिंता की धज्जियां उठाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं है। गौर रहे कि चुनाव आयोग्य की अधिसूचना के अनुसार कोई भी उम्मीदवार सरकारी भवनों पर पोस्टर नहीं लगा सकता है, लेकिन चकमोह पंचायत मेें सरकारी भवनों व दुकानों पर पोस्टर आम देखे जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा उक्त उम्मीदवारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।

उधर, बीडीओ बिझड़ी रमेश चंद ने बताया कि सरकारी भवनों पर कोई भी पेास्टर नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को इस बारे में बताया गया था, लेकिन अगर किसी भी उम्मीदवार ने सरकारी भवनों पर पोस्टर लागए गए हैं, तो उन्हें हटाने के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उम्मीदवार द्वारा जल्द ही उक्त स्थानों से पोस्टर नहीं हटाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई जाएंगी।