बिझड़ी ब्लाक की चकमोह पंचायत में चुनाव बुधवार को

 चकमोह पंचायत में 1651 मतदाता करेंगे मतदान

एसके शर्मा । हमीरपुर 
बिझड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत चकमोह में पंचायती राज संस्था के लिए बुधवार को मतदान होगा। इसके लिए 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। चकमोह पंचायत में प्रधान, उप्रधान व 6 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होगा। हालांकि एक वार्ड सदस्य निर्विरोध चुना गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड -19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की गई है। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत चकमोह में जनवरी माह में पंचायत का चुनाव नहीं हुआ था। क्योंकि इस पंचायत के सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे व पंचायतीराज चुनावों का वहिष्कार किया था। अब 7 अप्रैल वुधवार को चकमोह पंचायत में पुन: चुनाव होने जा रहा है।  चकमोह पंचायत में कुल 1651 मतदाता हैं, जिसमें 797 पुरूष व 854 महिलाएं शामिल हैं। उक्त पंचायत में पुरूषों की तुलना में 57 महिलाएं अधिक हैं। चकमोह पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व 6 वार्ड सदस्य चुनें जाएगें। हालांकि एक वार्ड सदस्य को निर्विरोध चुना गया हैं। चकमोह पंचायत में विभिन्न 8 पदों के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें पंचायत प्रधान के लिए 4, उपप्रधान पद के लिए 5 व 6 बार्ड सदस्यों के लिए 14 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है। पंचायती राज संस्था के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। चकमोह पंचायत में मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी, तथा देर शाम तक पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

उधर बीडीओ बिझड़ी रमेश चंद ने बताया कि चकमोह पंचायत में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि चकमोह पंचायत में 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजीटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वे 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे।