लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करें पंचायतें : विधायक

विवेक भारद्वाज। चुवाड़ी

भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 69 पंचायतों की तीन चरणों में समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है। इसी संदर्भ में आज जनजातीय भवन सिहुंता में 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई और काफी लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को गति देने का कार्य किया गया और विभाग को निर्देश दिए गए।

बैठक में उपमंडल नागरिक अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, जल शक्ति विभाग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक एकमात्र उद्देश्य भटियात विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को जल्द से जल्द करना तथा उचित दिशा-निर्देश जारी करना था, जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने यहां मौजूद सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और जल्द से जल्द उन्हें लंबित कार्यों को करने के लिए कहा।

वहीं, दूसरी ओर 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ भी समीक्षा बैठक की, परंतु बहुत ही खेद की बात है कि
पंचायत जहां ग्रामीण स्तरीय विकास का आधार है। वहीं, सिहुंता के इर्द-गिर्द की बहुत सी पंचायतों के नुमाइंदे प्रधान व उपप्रधान इस बैठक में मौजूद नहीं रहे। बहुत ही शर्म की बात है कि उन्हें न तो विकास से कुछ लेना-देना है और न ही वह इन कार्यों के प्रति सक्रिय हैं और वह विकास को लेकर कितने चिंतित हैं, यह आज उनकी अनुपस्थिति से पता लग ही गया है।