जातर मेला शुरू

विवेक भारद्वाज। चुवाड़ी

भरपूर फसल की कामना पूरी करने वाले नाग मंढौर के दर भक्तों की गहरी आस्था है। यह आराध्य देव चंबा जिला के भटियात में सुख समृद्धि के प्रतीक भी माने जाते हैं। हर साल इनके दर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। नागमंढौर महाराज की पहली जातर का शुभारंभ बुधवार को बारिश के फुहारों के साथ हुआ। आराध्य देव नागमंढौर महाराज को तरिमथ स्थित नाग देहरा से कुठेड मंदिर ले जाने के लिए कुठेड़वासी बाद दोपहर से ही तरिमथ गांव में जुटना शुरू हो गए थे। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नियम व मास्क पहनकर गांववासी पंक्ति में नागमंढौर महाराज के गूर साजो-सामान के साथ देर शाम को कुठेड नाग मंदिर पहुंचे। इस दौरान कस्बावासियों ने देव कारवां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कोरोना के चलते इस बार नाग महाराज की आठ जातरों में बड़ी आठवीं जातर को लगने वाला मेला सादे समारोह पूजा-अर्चना के साथ सम्पन होगा।

कुडणू पंचायत उप-प्रधान शेर सिंह का कहना है कि नागमंढौर महाराज की जातर मेले का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ व सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पालन की गई। गौर रहे कि नाग मंढौर का मंदिर कुडणू पंचायत के कुठेड़ गांव में है, जबकि इनका देहरा त्रिमथ में है।