जीते हुए उम्मीदवारों पर भाजपा-कांग्रेस कर रही अपना-अपना दावा

नरेश धीमान। योल

ग्रामीण संसद के चुनाव संपन्न हो चुके हैं एक तरफ जीते हुए उम्मीदवारों पर भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। वहीं, ओबीसी नेता व धर्मशाला उपचुनाव में दोनों बड़ी पार्टियों की नींद उड़ाने वाले आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी भी पीछे नहीं है। इन पंचायत चुनावों में जहां कई चौधरी समर्थक प्रधान उपप्रधान वार्ड पंच चुन कर आए हैं। वहीं, वाघणी वार्ड से जिला परिषद सदस्य रविंद्र कुमार (जिनका चुनाव निशान तारा था) भी चौधरी समर्थक माने जा रहे हैं। क्योंकि धर्मशाला उपचुनाव में रविंद्र कुमार ने राकेश चौधरी के पक्ष में डटकर काम किया था।

बदले में चौधरी ने भी रविंद्र को जितवाने में पूरी कोशिश की और अब तस्वीर बिल्कुल साफ है। राकेश चौधरी भी आने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तैयारी में मैदान में है। इस बारे राकेश चौधरी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रविंद्र कमार निवासी तंगरोटी एक गरीब परिवार से संबध रखने वाले मेहनती व इमानदार नेक इंसान जिन्हें जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है और मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वाश है कि यह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं, रविंद्र कुमार ने कहा कि यह जीत मेरी जीत न होकर केवल जनता की ही जीत है। जनसेवा मेरा एक शौक भी है, जिसे मैं बखूबी निभाऊंगा और हमारी इस जीत का श्रेय राकेश चौधरी को ही जाता है।