इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन स्कूल खोलने को तैयार, सरकार को बताएंगे समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पहली फरवरी से सरकार स्कूल खोलने जा रही है। वहीं कोरोना के दौरान किस तरह से स्कूल खोले जाएं इस पर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने चर्चा की। इस अवसर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन ने कहा कि सरकार एसओपी के साथ स्कूल खोलने जा रही है, वह सही निर्णय है लेकिन स्कूलों की कुछ समस्याएं है इस पर सरकार को कदम उठान चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सरकार से इस बारे में चर्चा करेंगे और उसके सामने अपनी चुनौतियां सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गाइडलाइन जारी करे किस तरह से स्कूलों में पढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौर में मुख्य समस्या ट्रांसपोर्ट की है क्योंकि स्कूलों की बसें और वाहन पिछले दस महीने से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बसों में किस तरह से बच्चों को बिठाया जाएगा यह भी सरकार बताए। इस पर सरकार से राहत मांगी जाएगी क्योंकि सामाजिक दूरी की पालना करते हुए कम बच्चे ही गाडिय़ों में बिठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनके टैक्स माफ करे और उन्हें राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढऩे के कारण किराया बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अािर्थक हालात को देखते स्कूल फीसें भी बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में शिक्षा मंत्री से बैठक होगी। उन्होंने कहा कि अगल-अलग चरणों में क्लासें शुरू की जाएंगी।