शार्दुल ठाकुर को ब्रिसबेन टेस्ट के बाद मिला नया निकनेम- शार्दुलकर

उज्जवल हिमाचल।डेस्क।
शार्दुल ठाकुर ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच की पहली पारी में 67 रन बनाए थे जिसमें 9 चौके व 2 छक्के शामिल थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कमाल के बैक-फुट पंच कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट लगाए और इसके बाद उन्हें नया निकनेम शार्दुलकर मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टैस्ट मैच (जो ब्रिसबेन में खेला गया) में  कम अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। गाबा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। कई भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट मैच से पहले चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे या फिर खेलने लायक नहीं थे। ऐसे में भारत ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और उन्होंने अच्छा रिस्पोंस दिया। इस मैच में शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिला था जो साल 2018 में भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके थे, लेकिन उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ 11 गेंदें ही फेंकी थी।
ब्रिसबेन में उन्हें फिर से मौका मिला ।उन्होने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी सबको चौंका दिया। ब्रिसबेन टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के छह विकेट 186 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद शार्दुल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिेए 123 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके व 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने।


शार्दुव व सुंदर की इस पारी ने टीम इंडिया को पहली पारी में जान दे दी थी और फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए मैच जीत लिया। वैसे शार्दुल ने जो पारी खेली थी उसकी तारीफ कमेंटेटर व उनके साथी खिलाड़ियों ने भी की थी। अपनी पारी के दौरान शार्दुल ने जो शॉट्स लगाए खास तौर पर बैक-फुट पंच, कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट वो कमाल के थे। अब टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया है कि शार्दुल ठाकुर की इस पारी के बाद उन्हें एक नया निकनेम दिया गया।