रोड टैक्स व टोकन टैक्स माफ करे सरकार, आरटीओ को सौंपा ज्ञापन

चंबा के निजी बस आपरेटर्ज ने लगाई गुहार 

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

कोरोना संकट के चलते निजी बस आपरेटर्ज ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है। चंबा में आज बस मालिकों ने परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोड टैक्स व टोकन टैक्स माफ करने की मांग उठाई। वहीं निजी बस आपरेटर्ज का कहना है कि 19 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में टैक्स माफी पर कोई निर्णय नहीं लिया जता है तो वह चक्का जाम और भूख हड़ताल से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने ने कहा कि इसकी सारी जिमम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

वहीं आरटीओ ने बस आपरेटर्ज को निर्देश दिए किए वह अपने चालकों व परिचालकों को बस में मोबाइल फोन उपयोग न करने के लिए कहें क्योंकि इससे हरदम हादसे का खतरा बना रहता है।