लोगों के लिए सिरदर्द बनी पार्किंग की समस्या

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव तेलका में पिछले कई वर्षों से पार्किंग की समस्या वंहा के स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। आए दिन इस क्षेत्र में वाहनों की संख्या बढ़ने से अब यंहा के लोगों को अपनी गाड़िया खड़ी करने तक की जगह नहीं और जगह न होने के कारण लोग इस गांव के मुख्या बाज़ार में गाड़ी खड़ी करने को मजबूर है, जिस कारण हर दो मिन्ट्स के बाद जाम की स्तिथि बन जाती है। बताते चलें कि इस मुख्या बाज़ार तेलका में करीब दो से 250 दुकानदार अपनी दुकानदारी करते हैं और सारा दिन किसी न किसी दुकानदार का सामान छोटी बड़ी गाड़ियों में आता ही रहता है, जिस कारण जाम की स्तिथि बनी रहती है।

इस तंग जगह में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा भी देखने को मिल ही जाता है। यहां के स्थानीय लोगों के साथ इस तेलका बाज़ार के लोगों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे यंहा गाड़ियों को खड़ी करने की पार्किंग बनाई जाए, ताकि यंहा इस तंग जगह में कोई बड़ी घटना घटित न हो। डल्हौजी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाला यह है तेलका का बाजार जो कि जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटा हुआ है। चंबा जिला के मुख्य बाज़ार के बाद दूसरे नंबर पर यह तेलका का बाज़ार ही आता है, जिसमें कि करीब 200 से 250 कारोबारी इसी जगह अपनी दुकानदारी को करते हैं।

गाड़ियों की पार्किंग का न होना यंहा के लोगों का विशेष मुद्दा है, यंहा के स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार लोगों का कहना है कि इनको खड़ी करने कोई पार्किंग नहीं है। इन लोगों ने बताया कि आज के दौर में हर किसी के पास अपनी-अपनी बाइके,छोटी गाड़िया सभी कुछ उपलब्ध है, पर पार्किंग नहीं होने का कारण लोग अपनी गाड़ियों को इसी बाज़ार बीच सड़क में खड़ी करके चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेलका मेन बाजार पर सारा दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन यहां पर पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से यातायात काफी अवरुद्ध होता है।

लोग सड़कों के किनारों पर बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे अकसर जाम की समस्या बनी रहती है। इन लोगों ने बताया कि अगर वह सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करते हैं, तो पुलिस उनका चालान काट देती है। उन्होंने बताया कि कई बार सरकार से पार्किंग की समस्या के लिए गुहार भी लगाई है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है। उन्होंने एक बार फिर से प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि यहां होने वाले यातायात समस्याओं से निजात मिल पाए।

वहीं, तेलका व्यापार मंडल के अध्यक्ष देशराज बसंत ने बताया कि यहां पर पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है, जो कि पिछले कई सालों से चली हुई है। उन्हें बताया कि यंहा पर बैंक भी है, बच्चों का कॉलेज भी है, सरकारी स्कुल, प्राइवेट स्कूल भी है। ऐसे में लोग भी कहीं न कहीं अपनी जगह में सच्चे भी है कि जिनके पास गाड़ी है, तो वह अपनी इन गाड़ियों को कंहा पर खड़ी करें। क्योंकि गाड़ी खड़ी करने को कोई जगह नहीं है।

उन्होंने बताया इसको लेकर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से इसके लिए गुहार लगाई गई प्रशासन
यहां पर आया भी लेकिन अभी तक जगह न मिलने की वजह से यहां कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एसडीम ने आश्वासन दिया है कि जल्दी यहां पार्किंग की समस्या को हल
किया जाएगा।