पांच वर्षाें से शुरू नहीं हुआ पार्किंग का काम, चलाया हस्ताक्षर अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला के कसुम्पटी के एसडीए कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का कार्य शुरू न होने पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने शिलान्यास पट्टिका के समक्ष पार्किंग का कार्य शुरू करवाने को लेकर लोगों का हस्ताक्षर करवाए गए और इन हस्ताक्षरो को शहरी मंत्री और मुख्यमंत्री को सौंप कर कार्य जल्द शुरू करने की मांग की जाएगी। पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स में सभी विभागों के निदेशालय है, जहां पूरे प्रदेश से लोग अपने कार्य के लिए आते हैं।

लोगों की सुविधा के लिए 2017 मेंपार्किंग को लेकर शिलान्यास करवाया गया था, लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसका खामयाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पार्किंग न होने से यहां लोगों को सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है, जहां पुलिस चालान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया और स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर करवा कर शहरी मंत्री को सौंपे जाएंगे और इस पार्किंग का जल्द कार्य शुरू करने की मांग की जाएगी।