पेड़ों की रक्षा अपने प्राणों की तरह करें : रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

केसरिया हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा कांगड़ा द्वारा आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की व पौधे रोपित किए। इस अवसर पर केसरी हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा कांगड़ा के अध्यक्ष पंकज शर्मा व जनरल सेक्रेटरी अमन शर्मा का वहां पहुंचने पर मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े : नगर परिषद के मनोनित पार्षदों ने ली शपथ, भाजपा में खुशी की लहर

रमेश बराड़ ने  कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को प्रयत्न करना होगा। इस कोरोना संकटकाल ने हमें पर्यावरण का महत्व समझा दिया है। जहां दुनिया में ऑक्सीजन की कमी के कारण संकटों का सामना करना पड़ा। बराड़ ने कहा कि हम सभी को मिल कर संकल्प लेना है कि हम पेड़ों की रक्षा अपने प्राणों की तरह करेंगे।

बराड़ ने कहा कि पेड़-पौधों से मनुष्यों को हवा के साथ ही फल और छाया मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी की सालगिरह, जन्मदिन के साथ अन्य धार्मिक कार्यो में अवश्य पौधरोपण करें। भले ही एक पौधा लगाए ,लेकिन उसकी सुरक्षा अपने बच्चों की तरह करें। जिससे वह आगे चलकर वृक्ष का आकार लेकर पर्यावरण को स्वच्छ रह सके।