पठानकोट- मंडी नेशनल हाईवे 12 दिन बाद हुआ बहाल, लोगों को मिली राहत

एनएचएआई ने शर्तों के साथ बहाल किया हाईवे, बारिश के दौरान हाईवे को किया जाएगा बंद, अन्य सभी वाहन आगामी निर्देशों तक वाया डायनापार्क घटासनी हो कर ही चलेंगे

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला के पठानकोट- मंडी नेशनल हाईवे को 12 दिन बाद बहाल कर दिया गया है। मूसलाधार बारिश के चलते कोटरूपी मार्ग पर भारी मलबा गिर गया था। कड़ी मशक्त के बाद आज एनएचएआई के द्वारा इस हाईवे को बहाल कर दिया है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ने कहा कि जो भी दिशा निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दिये गए थे। उन्हें पूरा करने के पश्चात भारी वाहन से वैकल्पिक मार्ग का ट्रायल किया गया।  उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों के साथ-साथ 5 टन तक के भारी वाहन व 42 सीटर बस को ही कोटरोपी से आवाजाही हो पाएगी।

कुछ दिनों के बाद सभी तरह के वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिया जाएगा। वहीं मौसम के खराब होने पर स्थिति को देखकर ही वाहनों की आवाजाही होगी। प्रसाशन द्वारा पुलिस जवानों को इस मार्ग पर वाहनों को एक साथ नहीं गुजरने के सख्त आदेश दिए हैं।  5 टन से अधिक भारी वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति नही होगी। मार्ग बहाली से स्थानीय जनता के साथ-साथ निजी वाहनों व माल वाहक वाहनों को राहत मिली है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।