रेजिडेंट डॉक्‍टर्स की हड़ताल से मरीज परेशान

उज्जवल हिमाचल टीम। धर्मशाला/नेरचौक

हिमाचल प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्‍टर आज भी हड़ताल पर हैं। इस कारण मरीजों को सुबह दो घंटे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, आइजीएमसी शिमला में डॉक्‍टर सारा दिन हड़ताल पर रहे। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक में आरडीए के आह्वïन पर रेजिडेंट डाक्टर्स ने वीरवार को भी दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रखा गया। रेजिडेंट डाक्टरों ने कहा जब तक स्वास्थ्य मंत्रालय नीट 2021 की पहली वर्ष की काउंसलिंग के लिए ठोस कदम नहीं उठाएगा, तब तक रोजाना दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे।

यह भी देखें : सोलन के कोटलानाला में दो गुटों में झड़प, सीसीटीवी में कैद हुई सारी वारदात

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रोशन ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के नकारात्मक रवैये के कारण हड़ताल करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विशाल जम्वाल ने कहा कि डॉक्टरों की वजह से कोई मरीज परेशान हो, यह कोई नहीं चाहता है। देशभर में विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की पीजी काउंसलिंग में देरी हो रही है।

पहले कहा गया था कि काउंसलिंग नवंबर में होगी, लेकिन अभी तक नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। गोहर निवासी नारायनु देवी व भती देवी ने कहा कि वे पिता का आपरेशन करवाने के लिए अस्पताल में आए थे। ऑपरेशन जल्दी हो जाए, इसके लिए सुबह ही घर से आ गए थे, लेकिन डाक्टरों की हड़ताल के कारण बाहर बैठना पड़ा।