पीसीसी प्रदेशाध्यक्षने आश्रय और पंडित सुखराम के सवालों का दिया तीखा जबाव

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कांग्रेस के महासचिव एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा और वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के पार्टी विरोधी बयानों पर तीखा जबाब दिया है। मंडी के गांधी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आश्रय शर्मा से मामले को लेकर बात की जाएगी और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके द्वारा दिए गए बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पंडित सुखराम के द्वारा गलत तरीके से बात को पेश किया है।

  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में आयोजित प्रैसवार्ता मे भाजपा पर किया पलटवार
  • कहा, भाजपा ना करे परिवार वाद की बात,परिवार वाद से ही राजनीति में आए हैं अनुराग ठाकुर

कुलदीप राठौर ने कहा कि वे पार्टी में ऊपर से नीचे नहीं नीचे से ऊपर आए हैं। मात्र 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय छात्र संगठन का नेतृत्व किया है। कुलदीप राठौर ने भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि चुनावों में टिकट आबंटन को लेकर परिवार वाद को लेकर भाजपा को बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी तो परिवारवाद से ही राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि जब अनुराग ठाकुर से चुनाव करवाया गया था, तो उस समय वे भाजपा के सदस्य भी नहीं थे। कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस श्रद्धाजंलि के नाम पर प्रदेश की जनता से वोट नहीं मांग नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने की लाशों की राजनीति करती है। केंद्र ने पुलवामा शहीदों के नाम और हिमाचल सरकार ने गुडिया के नाम पर वोट मांगे हैं।