धर्मशाला में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों की बढ़ी परेशानी

आशीष राणा। धर्मशाला

प्रदेश डॉक्टर्स एशोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को धर्मशाला जोनल अस्पताल में डॉक्टरों ने 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक रखी। 2 घंटे तक चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे, जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

डॉक्टरों ने कहा कि एक सप्ताह तक हर रोज 2 घंटे की हड़ताल होगी, यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू की जा सकती है। चिकित्सकों को पंजाब के आधार पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही एनपीए में भी कई विसंगतियां हैं, जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने लगातार अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं। कम सुविधाओं के बावजूद चिकित्सक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं और इसकी तारीफ प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ही चिकित्सकों की राहों में रोड़े अटकाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकों के एनपीए को 25 से घटाकर 20 कर रही है और इसे एक जनवरी 2016 से लागू किया जा रहा है. क्या कभी एनपीए भी बैक डेट से लागू होता है। यदि सरकार ने उनके हित में निर्णय नहीं लिया तो चिकित्सक अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा जाएगी और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।