पेंशनर समाज ने वर्चुअल बैठक में समस्याओं पर किया मंथन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल पेंशनर समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रधान एजी शेख की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में पेंशनराें की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सदस्यों ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी के केस पर भी चिंता व्यक्त की। इस मौके पर प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग उठाई गई कि वह बाहरी राज्यों से प्रदेश में आ रहे लोगों के प्रवेश पर रोक लगाये या फिर उन्हें एक माह तक हिमाचल के प्रवेश द्वारों पर ही क्वारंटीन सेंटर बना रखा जाए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबको चिंता में डाल दिया है। पेंशनर समाज ने सरकार के आश्वस्त किया है कि वह इस आपदा की घड़ी में पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ा है। इस मौके पर मंडी के समाजसेवी शिव कुमार शर्मा जो अधीक्षक ग्रेड-वन के पद से सेवानिवृत हुए है उनके निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया है। एजी शेख ने कहा है कि शिव कुमार शर्मा ने न केवल पेंशनर बल्कि समाज को दिशा देने के लिए जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नही जा सकता है। वर्चुअल बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हेतराम सैनी, महासचिव डीआर परवलिया ,सोहन लाल, सुरेंद्र गुलेरिया, प्रताप सिंह सकलानी, शुकदेव शर्मा, आरके चौधरी, सरवण कुमार, हेम सिंह ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Comments are closed.