एक सप्ताह से बूंद- बूंद पानी को तरस रहे लोग

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के कई भागों में करीब 1 सप्ताह से लोगों के घरों में पानी की एक बूंद नहीं टपकी है, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। वहीं पंचायत के वार्ड एक में तो कई दिनों से लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। स्थानीय लोगों विवेक शर्मा, मदन, किशोरी, मनोज, रामप्यारी, रेखा, बबली, ममता, सुलोचना व सीमा आदि ने बताया कि बरसात में भी वह लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर बर्ष बरसात के दिनों में उन्हें ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ता है, हालांकि यहां स्थित पेयजल योजना के निकट फिल्टर बेड बनाए गए हैं परंतु वह भी सफेद हाथी साबित हो रहे हैं और विभाग भी फिल्टर बैड का बहाना बनाकर अपना पल्लू झाड़ लेता है, लेकिन आज तक विभाग ने इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं करवाया है, जिसे लेकर लोगों में भारी रोष है।

लोगों का कहना है कि आजकल तो उन्हें घर में पानी के टैंकर बुलाकर पेयजल किल्लत से निपटना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वह इस समस्या बारे कई बार विभाग के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। लोगों ने मांग की है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं करवाया गया तो उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि नदी में सिल्ट आने से समस्या पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।