प्रदेश में बीजेपी सरकार की नहीं है कोई नई उपलब्धि, जयराम शासन में मंहगाई से ग्रस्त है जनता: प्रतिभा सिंह

उज्जवल हिमाचल। शिमला
नगर निगम शिमला के चुनाव हिमाचल की सत्ता की कुर्सी का सेमीफाइनल माने जा रहे है। ऐसे में एक ओर बीजेपी जहाँ नगर निगम व विधानसभा चुनावों में रिपीट का दावा कर रही है वन्ही दूसरी और कांग्रेस का आरोप है कि पांच सालों बीजेपी एक भी नया काम नही कर पाई है। जिसके बाद लोग इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला में कहा कि बीजेपी की सरकार ने वीरभद्र सरकार में शुरू किए कार्यों के ही फीते काटे हैं। इस सरकार की कोई नही उपलब्धि नही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी महंगाई व बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर काबिज हुई थी।

लेकिन कांग्रेस के समय मे जो सिलेंडर साढ़े चार सौ का था वही आज ग्यारह सौ का हो गया है। बीजेपी महंगाई के मुद्दे पर आज खामोश है। प्रधानमंत्री ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी की बात कही थी लेकिन आज युवा पढ़ाई के बावजूद बेरोजगार हैं।
प्रतिभा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में रिपीट की बात कर रही है लेकिन जनता का मूड इसके विपरीत है। प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी से ग्रस्त हैं। कांग्रेस अपने विकास के कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। प्रदेश में जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी हैं।
इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की मौजूदगी में सीपीआईएम की कैथू से पूर्व पार्षद कांता स्याल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा।