लोग परेशानियों से त्रस्त, विधायक विनोद टेंडर आबंटन में हैं मस्त : जसवीर सिंह

जिला परिषद जसवीर सिंह,सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के जिला परिषद महादेव वार्ड से युवा सदस्य जसवीर सिंह ने नाचन विधायक विनोद कुमार पर जनता की समस्याओं को दरकिनार कर टेंडर आबंटन में व्यस्त रहने के आरोप लगाए हैं। जसवीर सिंह ने कहा कि नाचन विधायक विनोद विकास के बजाय ठेकेदारों के बीच ठेकेदार बनकर व्यस्त है और उन्हें जनता की समस्या को समझना चाहिए। जसवीर सिंह ने कहा कि वे आजकल पूरे नाचन विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों के घर द्वार पहुंचकर उनके साथ मिलकर उनकी समस्या को समझ रहे है।

जसवीर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत जयदेवी में बना वेटरनरी अस्पताल डॉक्टर की तैनाती के लिए जूझ रहा हैं, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी अस्पताल में कोई भी डॉक्टर तैनात नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले से अस्पताल में तैनात डॉक्टर को भी ट्रांसफर कर सुंदरनगर ले जाया गया है। इसके अलावा अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट को भी डेपोटेशन पर अलग जगह शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अस्पताल आजकल पूरी तरह बंद व बिल्कुल खाली पड़ा है। जसबीर सिंह ने कहा कि स्थानीय जनता को डॉक्टर न होने के कारण बहुत महीनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अपने पशुओं के उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

यह भी देखें : सरकार ने ट्रक ऑपरेटरों को दी बड़ी राहत…

जसवीर सिंह ने कहा कि इस अस्पताल पर क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें अपने पशुधन के ईलाज के लिए निर्भर और इस प्रकार से अस्पताल बंद रहने लोगों को अपने पशुओं से भी हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों में जयदेवी वो वैटनरी अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई, तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर उनके द्वारा जोरदार सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।