लोगों ने समस्याें का हल करने पर विजय अग्निहोत्री का जताया आभार

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन विधानसभा क्षेत्र की मालग पंचायत के चराडा गांव के लोगों ने लंबे अरसे से चली आ रही बिजली और पानी की समस्या को हल करने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि चराडा गांव में अनुसूचित वर्ग की बस्ती के लिए उक्त समस्याएं लंबे समय से चली आ रहीं थीं, जिनके निराकरण होने पर गांव वालों ने खुशी जताई है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने उक्त समस्यायओं के बारे जब निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री को अवगत करवाया, तो उन्होंने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप में सर्मसिबल मोटर डालकर उनकी पानी की समस्या का पक्का हल निकाल दिया गया है, जबकि बिजली की कम वोल्टेज वाली समस्या के निदान हेतु मौके पर ही विभाग को आदेश जारी कर इसे थ्री फेज़ करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि गांव के लिए बिजली और पानी की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर मालग पंचायत की प्रधान वीना देवी, स्थानीय भाजपा नेता जगराज सिंह, देश राज शर्मा, निपुण, प्रकाश चंद और प्रीतम चंद सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।