होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोविड नियमों का पालन करना है जरूरीःबीएमओ

People living in home isolation have to follow Covid rules: BMO
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोविड नियमों का पालन करना है जरूरीःबीएमओ

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला हमीरपुर पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। सभी बीएमओ को निर्देश दिए गए है कि गले में दर्द, बॉडी पेन व खांसी, जुखाम व बुखार के सिमटम वाले मरीजों के कोरोना का टेस्ट लिया जाए। जिला में पूर्व 50 से 100 के करीब मरीजों के कोविड टेस्ट किए जा रहे है लेकिन अब कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी होने से 800 से 1000 के करीब कोविड के टेस्ट किए जा रहे है।

जिसमें कि 300 से 400 आरटीपीसीआर के है जबकि अन्य रैट के टेस्ट किए जा रहे है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि गत दिन ही 689 कोरोना के सैंपल लिए थे जिसमें 144 कोरोना से संक्रमित आए है और एक्टिव मामले 358 है।

तीन लोग ही मेडिकल कालेज हमीरपुर में उपचाराधीन है जबकि अन्य होम आइसोलेशन में ही है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की और से एक सप्ताह तक घर में ही आइसोलेट में रहने के लिए निर्देश दिए जा रहे है और घर में भी जो लोग है वो भी अपना टेस्ट करवाएं।

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए है। पिछले कुछ दिनों में सामाजिक समारोह भी हुए है। समारोह में लोगों की भीड़ बढी है। भीड़ बढ़ने से ही कोरोना के मामले बढ़े है। ऐसा ही रहा तो कोरोना के मामले और बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि अगर किसी को फीवर होता है तो वह अपना टेस्ट करवाए और मास्क लगाए, हैड सेनीटाइजेंशन करवाएं। अगर किसी की तबीयत ठीक नहीं होती है तो वो घर पर रहे। अग्रिहोत्री ने बताया कि होम आइसोलेशन में भी वो ही नियम है अगर उस व्यक्ति में एपीओ लेवल 93 से कम हो जाता है, तापमान हाईग्रेड हो जाता है या सांस लेने में मुश्किल होती है।

उसी व्यक्ति को ही अस्पताल में दाखिल किया जाता है। माइल्ड, मोडरेट व सीरियस मामलों में डाला जाता है। अग्रिहोत्री ने कहा कि लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। जो लोग 60 वर्ष से ऊपर है या वो लोग जो पहले ही किसी गंभीर बिमारी से ग्रस्ति है उन लोगों को अधिक सर्तक रहना पड़ेगा।

उन मामलों में लोगों को अस्पताल में दाखिल भी होना पड़ता है। अगर वो लोग दाखिल नहीं होगें तो घातक भी हो सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों को बुखार है, वह लोग अपना टेस्ट करवाएं और कोविड नियमों का पूरा पालन करें।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।