रक्षा मंत्रालय को भेजे जाएंगे छावनी बोर्ड योल के लोगों के सुझाव : नैहरिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

छावनी बोर्ड एक्ट 2006 के संशोधन के लिए छावनी बोर्ड योल की स्थानीय जनता के सुझाव लेकर विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजेंगे। छावनी बोर्ड एक्ट-2006 संशोधन के लिए रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए नए प्रस्ताव का प्रपोजल तैयार कर रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।

नए प्रस्ताव को लेकर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने विधायक विशाल नैहरिया से भी आपत्त्ति और सुझाव मांगे हैं। विधायक को ई-मेल से भेजे गए पत्र के माध्यम से 16 जून तक नए प्रस्ताव पर आपत्त्ति और सुझाव भेजने का आग्रह किया गया है। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से मिले पत्र के बाद विधायक विशाल नैहरिया ने छावनी बोर्ड योल के लोगों से सुझाव मांगना शुरू किए हैं।

इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर भी उन्होंने छावनी बोर्ड योल के लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं, जबकि आठ और 9 जून को छावनी बोर्ड योल के सात वार्डों के प्रतिनिधियों, स्थानीय संस्थाओं और सामान्य लोगों से मिलकर आपत्ति और सुझाव मांगकर इसका पूरा मसौदा तैयार कर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा।

आठ जून को विधायक स्लेट गौदाम, टीका चतेहड़, योल बाजार, बनोरडू, जबकि नौ जून को टीका बणी, नरवाणा बाजार और कंटोनमेंट बोर्ड योल के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके सुझाव लेंगे। उधर, विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया ने बताया कि जनता के प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्थानीय लोगों और अधिकारियों से मिलने वाले बहुमूल्य सुझावों को रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा।