पार्किंग खुलने से नूरपुर की जनता को मिलेगी राहत

People of Noorpur will get relief from opening of parking
पार्किंग खुलने से नूरपुर की जनता को मिलेगी राहत

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर शहर (Nurpur City) के सपडी वाले हनुमान मंदिर के पास बनी नगरपरिषद् की अभी हाल में हुई नीलामी के बाद इस पार्किंग का कांग्रेस पार्षद गौरव महाजन ने शुभारम्भ किया। इस स्थल की उद्घाटन भाजपा सरकारी में रहते तत्कालीन मंत्री राकेश् पठानियां ने किया था।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों पहले ही नगरपरिषद् ने इस पार्किंग व इसके साथ बनी दुकानों की नीलामी की थी। भाजपा शासन में भी इन दुकानों व पार्किंग की नीलामी हुई थी लेकिन कुछ अनियमताओं के कारण इन दुकानों व पार्किंग शुरु नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त

इस उद्घाटन समारोह के दौरान कांगेस पार्षद गौरव महाजन ने बताया की यह पार्किंग स्व. सत महाजन जो वीरभद्र सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। तब उन्होंने इसका शिलान्यास वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करवाया था। उस समय परिषद् की अध्यक्षा स्वर्गीय राकेश महाजन की पत्नी कृष्णा महाजन थी।

उन्होंने नूरपुर शहर की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए इस पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्व विधायक अजय महाजन के सहयोग से पूर्ण करवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पार्किंग की शुभारम्भ से ही लाभ मिलेगा। इस पार्किंग के खुलने से न केवल वाहन मालिकों को सुविधा मिलेगी बल्कि नगरपरिषद् की आय में भी इजाफा होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ शिवू व नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा मौजूद नहीं थी। इनका कहना था कि हमें इस उदघाटन की जानकारी नहीं है लेकिन इसका उदघाटन भाजपा शासन में हो चुका है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।