छावनी क्षेत्र योल को विभिन्न पंचायतों में विलय को लेकर लोगों ने किया सरकार के फैसले का विरोध

छावनी क्षेत्र योल को विभिन्न पंचायतों में विलय को लेकर लोगों ने किया सरकार के फैसले का विरोध

उज्जवल हिमाचल। योल
छावनी क्षेत्र योल को विभिन्न पंचायतों में विलय को लेकर योल की संघर्ष समिति के साथ साथ कुछ लोग सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है। छावनी के लोग सिर्फ अलग पंचायत ही चाहते है। ग्राम पंचायत निर्माण सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में मर्ज करने से विकास कैसे होगा सवाल तो यह उठता है कि वहां हमारे क्षेत्रों का दूसरी पंचायतों में कोई नुमाईदा नहीं होगा और उस पंचायत के नुमाईदे ही नेतृत्व करेंगे।

वो पहले अपने ही क्षेत्र का ध्यान रखेंगे, जिससे अविकसित छावनी क्षेत्र का विकास कैसे संभव है, ज्ञान चन्द ने कहा कि अगर एसे ही मर्ज करना है तो हमारे मर्ज किए हुए क्षेत्र से एक-एक निर्विरोध नुमांइदा नियुक्त किया जाए। समिति के अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने इस बारे दूसरी पंचायतों से भी विचार विमर्श किया है। योल काफी पिछड़ा क्षेत्र है और अगर एसा ही हुआ तो योल का विकास गति नहीं पकड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में भीषण अग्निकांड

संघर्ष समिति के अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से हमारी शिकायत भी है और आग्रह भी है कि 15 मार्च 2023 के फैसले से पहले योल की जनता की इस समस्या का समाधान करें नहीं, तो जनता को पछतावा ही होगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति ने हर समस्या समय-समय पर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार प्रशासन तक पहुंचाई है और कहा कि अगर फिलहाल के लिए अगर नई पंचायत न बनी, तो योल के लोगों की समस्याएं रखने के लिए योल का ही प्रतिनिधि हो।

समिति ने जारी प्रैस विज्ञाप्ति में साफ कहा है कि अगर समस्या का समाधान न हुआ, तो संघर्ष समिति फिर से न्यायालय जा सकती है। संघर्ष समिति योल के साथ आजाद पंचायत चाहने वालों में  आदि शामिल है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।