प्यार, स्नेह और सदभावना का त्योहार है होलीः कुलदीप सिंह पठानिया

प्यार, स्नेह और सदभावना का त्योहार है होलीः कुलदीप सिंह पठानिया

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर
सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2023 बुधवार को संपन्न हो गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उत्सव का समापन किया। इससे पहले उन्होंने भव्य शोभायात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की।

उन्होंने विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा सरस मेले का दौरा भी किया। इसके बाद उन्होंने शाम को चौगान के कला मंच पर दीप प्रज्वलन के साथ होली उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को होली उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह उत्सव आपसी प्यार, स्नेह और सदभावना का त्योहार है।

यह उत्सव हमें आपसी भाईचारे एवं सदभाव का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम सब मिलजुल कर आगे बढऩे का संकल्प लेते हुए हिमाचल प्रदेश को समृद्धि एवं खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर करेंगे। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हम सब मिलकर चलेंगे और आगे बढ़ेंगे तथा देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने में हरसंभव योगदान देंगे।

यह भी पढ़ेंः छावनी क्षेत्र योल को विभिन्न पंचायतों में विलय को लेकर लोगों ने किया सरकार के फैसले का विरोध

इस अवसर पर उपायुक्त एवं होली उत्सव आयोजन समिति की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने विधानसभा अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी उत्सव के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त देबश्वेता बनिक और एसपी डॉ. आकृति शर्मा को सम्मानित किया।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, बड़सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम सुजानपुर एवं मेला अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू, मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी अशोक ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।