लोग अपने घरों में अनुशासन में रहकर रहें सुरक्षित : तिलकराज

कार्तिक। बैजनाथ
एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलकराज ने कहा कि प्रशासन में यदि इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी  में सबसे अहम भूमिका यदि अदा की है तो वह है पुलिस विभाग क्योंकि उनके पास वो सब सुविधाएं नहीं थी जो अन्य विभागों के पास थी फिर भी इन्होंने बिना सुविधाओं के भी अपनी सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती। जिसका परिणाम यह हुआ कि लोग अपने घरों में और अनुशासन में रहकर सुरक्षित रहें। इसके लिए मैं पुलिस विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं ।
उन्होंने कहा कि अन्य विभागों ने चाहे स्वास्थ्य विभाग की बात हो या प्रशासनिक अधिकारियों की बात हो प्रधान उपप्रधान पार्षद आंगनवाड़ी वर्कर आशा वर्कर अन्य सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा की है उसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं। सबसे ज्यादा लोगों का सहयोग मिला इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने अपने आप को सुरक्षित रखा और मैं आशा करता हूं कि वह जागरूक होकर आगे भी अपने आप को सुरक्षित रखेंगे। तिलक राज ने कहा कि आज मध्यमवर्ग सबसे ज्यादा इस करोना महामारी में प्रभावित हुआ है।
आर्थिक रूप से यह वर्ग बहुत पिछड़ चुका है और जो लोग चाहे वह दुकानदारों के पास काम करते थे या अपना निजी व्यवसाय करते थे, पंडित का काम हो या गायन से अपना रोजगार चलाते थे या अन्य किसी भी रूप से अपनी सेवाएं देते थे। जिसके बदले में वह अपनी आजीविका कमाते थे वे सभी वर्ग इस करोना महामारी में प्रभावित हुए है और इसके लिए सरकार को आर्थिक रूप से सीधे-सीधे तौर पर उनकी मदद करनी चाहिए। इसके लिए मुझे बहुत निराशा के साथ यह शब्द कहने पड रहे हैं कि न तो राज्य सरकार ने ना ही केंद्र सरकार ने सीधे तौर पर आर्थिक सहायता मिल सके ऐसी नीति न अपनाई है क्योंकि मदद की जरूरत तो उन्हें वर्तमान में है न कि भविष्य में यदि उनका वर्तमान शासन व प्रशासन मिलकर सुधार दे तो भविष्य मध्यमवर्ग स्वयं सुधार लेगा और मध्यम वर्ग ही एक ऐसा वर्ग है जो निम्न वर्ग और उच्च वर्ग दोनों को संभालने का मादा रखता है।
इसका उदाहरण इस करोना महामारी ने इस मध्यमवर्ग ने अपनी अहम भूमिका अदा करके दिया चाहे आर्थिक रूप से सहायता की बात हो या किसी भी प्रकार की सेवाएं देने की बात हो तो इस मध्यमवर्ग ने ही अग्रिम भूमिका अदा की है। तिलक राज ने कहा कि आज निजी बस चालक अपनी बसों को चलाने में असमर्थ हैं। उसका कारण यह है कि उन्हें लगता है कि यदि बस को खड़ी रखा जाए तो  ज्यादा आर्थिक हानी नहीं होगी जितनी उन्हें रोड पर चलाने से आ सकती है इसके लिए में उनके साथ सहमत हूं इसके लिए मेरा केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अनुरोध है कि वह पेट्रोल व डीजल की कीमतों को खासकर डीजल की कीमतें आधी करने के लिए किसी भी प्रकार की नीति अपनाएं ताकि उन्हें सीधे सीधे रूप से सहायता मिल सके और ऐसा करने से सभी वर्गों को और सभी व्यवसायियों को लाभ पहुंचेगा।
इस पर सरकार भी विचार विमर्श करें ताकि इस आर्थिक तंगी से सभी वर्ग निजात पा सके। तिलक राज ने सभी एनजीओ का और सभी लोगों का पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया है क्योंकि उन्होंने इस करोना महामारी में बैजनाथ क्षेत्र के लिए अहम भूमिका अदा की है और हर परिस्थिति में लोगों को जागरूक किया और हर संभव सहायता की।