कांगड़ा की धमेड़ा पंचायत में पानी की समस्या से लोग परेशान

10 दिन का दिया अल्टिमेटम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने धमेड़ पंचायत के साथ दौलतपुर, जलाड़ी, जनयांकड़, तकीपुर, चौंधा, घट्टा, समेला, तकीपुर का दौरा किया। इसी बीच धमेड़ पंचायत में ओबीसी महिलाओं नोजबानो बजुर्गाे ने बताया की यहां की पानी पीने की योजना बंद पड़ी है। और बंद हुई सेवा को महीना हो चुका है। इस योजना के उपर 3500 पानी के कनेक्शन है। और हजारों परिवार इस योजना से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: आपदा के लिए केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग- CM

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अगर 10 दिन के अंदर इस योजना को चालू नही किया गया। तो हमे जनता के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। और हम विभाग का धन्यवाद करते है कि मैनें विभाग को गणेश घाटी से डूगियाल गांव तक पाइप डालने को कहा था। विभाग ने गणेश घाटी से प्राकृतिक स्त्रोत से पानी उठाकर ढूगियाल गांव में डेढ़ किलोमीटर पाइप डाल कर पानी टैंक में डाला, जिससे जनता को कुछ राहत मिली। हमारी मांग पर कुछ हैण्डपंपो पर मोटरे भी लगाई जा रही है। लेकिन अभी भी 7 पंचायतें बेहाल है। हम जनता से वादा करते है की दस दिन के अंदर विभाग जनता को पानी देगा। धमेड़ पंचायत के प्रधान राज कपूर उप प्रधान ज्ञान चंद सभी पंच व अन्य गणमान्य साथ में रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें